नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित "व्याख्यान " में अतिथि व्यख्याता के रूप में आए डॉ० भगत सिंह (संगीत गायन विशेषज्ञ, सहायक आचार्य, मान्यवर कांशी राम डिग्री कॉलिज गाजियाबाद) जिनके द्वारा स्नातक संगीत की छात्राओं को "गायन में रागदारी " विषय से व्याख्यान दिया गया।
जिसमें संगीत से जुड़ी सभी आधारभूत जानकारी, गायकी का तरीका, रियाज़ एवं गायकी से जुड़े सभी आवश्यक तथ्यों को समाहित किया गया और छात्राओं को संगीत सीखने के लिए प्रेरित किया। जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को शिक्षाप्रद जानकारी के साथ साथ उत्साहवर्धन भी हुआ। साथ ही अतिथि के रूप में आर.जी. पी.जी कॉलेज की संगीत विभागाध्यक्षा डॉ किरण शर्मा भी उपस्थित रही और व्याख्यान को न केवल सुना बल्कि छात्राओं को भी उत्साहित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के द्वारा व्याख्याता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।
अंत में विभागाध्यक्षा निशा सिंह द्वारा अतिथि व्याख्यान व्याख्याता डॉ भगत सिंह एवं अतिथि डॉ किरण शर्मा को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। व्याख्यान में डॉ अल्पना (सहायक आचार्या सितार) एवं महक खान (सहायक आचार्या तबला) की उपस्थिति रही और व्याख्यान को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया ।
No comments:
Post a Comment