Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 6, 2025

जिलाधिकारी ने 07 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के आयोजन की तैयारी हेतु की बैठक


मॉक ड्रिल का उद्देश्य समस्त नागरिको को जागरूक करना-जिलाधिकारी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में 07 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा सिविल डिफेन्स, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, विद्युत विभाग आदि से तैयारियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। 

उन्होने एयर स्ट्राइक के समय सायरन के चार साइन, रेडियो कम्यूनिकेशन, कंट्रोल रूम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा कल की जाने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध में सीएमओ, अग्निशमन विभाग, संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी व मजिस्ट्रेट को टीम बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समस्त टीमो के लिए कार्यस्थल सुनिश्चित कर दिये जाये। 

असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग को महत्वपूर्ण फैक्ट्रियो में सिक्योरिटी के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होने ब्लॉकवार व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये जिसमें लोकल सीएचसी, पीएचसी, ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी शामिल हों तथा उसमें ट्रेनिंग के लिए एक वार्डन को भी जोडा जाये। उन्होने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य समस्त नागरिको को जागरूक करना है। सूचनाओ के आदान-प्रदान के लिए तहसील, ब्लॉक व जिला स्तर पर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि शहर में सेंट जोसेफ स्कूल तथा अन्य स्कूल/कालेज में मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा।

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि आपातकाल के समय खुले में न रहे, निकटतम सुरक्षित स्थान पर छुप जाएं, घर में टेबिल/बेड या मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं, यदि रास्ते में हो तो गाडी साइड में खडी कर निकटतम सुरक्षित स्थान पर छुप जाएं। अफवाहो पर ध्यान न दें। ऐसे समय में भगदड की स्थिति न बनने दें।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, समस्त एसडीएम, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here