नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्रांति नायक धनसिंह
कोतवाल शोध संस्थान द्वारा पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक के सभागार में प्रेस वार्ता
आयोजित की गई। संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि 9 मई को बृहस्पति भवन सभागार में
1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल की संघर्षगाथा एवं शहादत को नमन करने के लिए
एक राष्ट्रीय बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य, धनसिंह कोतवाल की संघर्षगाथा एवं शहादत को नमन करते हुए सरकार से सात मांग की जाएगी। धनसिंह कोतवाल का चित्र भारतीय संसद में लगाया जाए। धनसिंह कोतवाल को यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड सहित विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश के सभी थानों में 1857 की क्रांति के नायक धनसिंह कोतवाल का चित्र लगाया जाए। लखनऊ पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर भवन में धनसिंह कोतवाल की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। मेरठ मेट्रो के किसी एक स्टेशन का नाम क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के नाम पर रखा जाए। दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले परतापुर इंटरचेंज चौराहे का नाम कोतवाल धनसिंह चौक रखा जाए। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की शहादत एवं क्रांति में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान के उपलक्ष में 4 जुलाई शहादत दिवस तथा 27 नवंबर जन्म दिवस को प्रतिवर्ष सरकारी कैलेंडर में शामिल किया जाए।
प्रेस वार्ता में कार्यक्रम
संयोजक तस्वीर सिंह चपराना के अलावा राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व
प्रोफेसर डॉ. देवेश चंद शर्मा, डॉक्टर उमेश कुमार पटेल, जीएम बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन
सुभाष चंद्र, राजवाल सिंह प्रमुख, पूर्व इंस्पेक्टर चेतन सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment