नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आरटीओ ऑफिस पर मुस्लिम
समाज ने पाकिस्तान की कायराना करतूत व आतंकवादी हमलों के विरोध में पुतला फूंककर अपने
गुस्से का इजहार किया। हसीन अहमद सैफी ने कहा कि पाकिस्तान ने जितनी भी जंगे हमसे लड़ी
हैं, उसने शिकस्त खाई है। इस बार भी वह मुंह की खाएगा। इस दौरान हाजी नूर सैफी, मोहम्मद
सलीम, नसीम आलम, बिल्लू प्रधान, शहजाद, मोहम्मद इमरान, सुहैल सैफी, बिलाल, मोहम्मद
इनाम आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment