Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

इतिहास विभाग में क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर हुई संगोष्ठी



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित इतिहास विभाग में क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर 1857 की क्रांति विविध आयाम विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसके मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा एवं इतिहास प्रेमी डॉ. अमित पाठक व हिंदू पीजी कॉलेज सोनीपत के विभाग अध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा रहे। 

अध्यक्षता प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने की। इस अवसर पर इतिहास विभाग व अन्य विभागों के दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों ने विषय पर अपने शोध पत्रों का वाचन किया। विभाग के डॉक्टर योगेश कुमार ने अज्ञात अल्प ज्ञात महिलाओं पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अमित पाठक ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। डॉ. विशाल शर्मा ने हरियाणा में 1857 की क्रांति के प्रसार पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर व प्लांटर भेटकर किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर एवी कौर डॉ. कुलदीप कुमार त्यागी, डा. योगेश कुमार, डा. शालिनी प्रज्ञा, डा. नवीन चंद्र गुप्ता सहित पांच दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here