Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

सीने में तमंचा से गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। दौराला के मामूरी गांव में युवक ने सीने में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दौराला थाना क्षेत्र में मामूरी गांव निवासी 22 वर्षीय अतुल पुत्र नबाव सिंह ड्राइवर था। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी अतुल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया था। उसका दो दिन तक अस्पताल में इलाज चला था। कुछ दिन पहले अतुल काली नदी की ग्रिल पर लटक गया था। लोगों ने उसकी जान बचा ली थी। पुलिस के मुताबिक, गांव में रविवार रात को शादी समारोह था। सोमवार सुबह करीब तीन बजे अतुल घर में पहली मंजिल के बरामदे में पहुंचा। अतुल के पिता नबाव सिंह नीचे सो रहे थे। ऊपर बरामदे में अतुल की मां सोनी और भाई छोटा निखिल सो रहा था। अतुल के पहुंचने पर मां और भाई जाग गए। मां उससे बात करने लगी। मां ने अतुल से पूछा कि इतनी रात को क्यों जाग रहे हो? अतुल ने कोई जवाब नहीं दिया और तमंचा सीने पर सटाकर गोली मार ली। अतुल की मौके पर मौत हो गई। मां और भाई की चीख सुनकर पिता और पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से तमंचा बरामद हुआ है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here