Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

किसान रैली में हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहा गया, जो बहुत ही निंदनीय: मनोज सैनी


सुहैल खान

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिंदू मोर्चे के अध्यक्ष मनोज सैनी,डॉ. योगेंद्र वर्मा, मनोहर सिंह के द्वारा महावीर चौक स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष सुभाष चौहान, संगठन मंत्री सचिन त्यागी से मुलाकात कर वार्ता की, जिसमें मुख्यतः किसान रैली में मंच से सांसद /विधायकों के द्वारा हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहा गया, जो कि बहुत ही निंदनीय बात है, जिसकी हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं इसकी समीक्षा होनी चाहिए और यदि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो इनके विरुद्ध सख्त से सख्त संसदीय प्रणाली के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। सनातनी हिंदुओं को इस बारे में विचार विमर्श भी करना चाहिए कि किस प्रकार आतंकवादी कहने वाले ऐसे को चुनाव के समय उनको आइना दिखाना है, हम सभी सनातनी हिंदुओं से आग्रह करते हैं देश में फैले आतंकवाद को और आतंकवाद को पनाह देने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर संविधान के दायरे में रहते हुए करवाई के लिए अपनी आवाज उठानी पड़ेगी।

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here