गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। मंगलवार रात थाना क्षेत्र के ग्राम ललियाना के जंगल स्थित किसान की ट्यूबल से अज्ञात चोर ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए, किसान महबूब अली पुत्र महफूज अली ने मामले की तहरीर देते हुए बताया कि जड़ौदा - ललियाना संपर्क मार्ग पर जंगल में राजकीय इंटर कॉलेज के बराबर में उसकी नलकूप है।
बीती मंगलवार की रात वह अपने खेत में नलकूप चलाकर घर आ गया था, सुबह जब नलकूप पर पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर से स्टार्टर, ऑपरेटर, बिजली का केबल, कटाउट आदि कई सामान गायब मिले, जिनको अज्ञात चोर चोरी करके ले गए, पीड़ित ने तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई, उधर ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक सप्ताह में चोरों ने जंगल में कई नलकूपों से इसी तरह घटना को अंजाम देते हुए सामान चुरा लिया है, पुलिस कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
No comments:
Post a Comment