शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में जुम्मे की नमाज के बाद दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए घायलों को उपचार को भेजा और मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, भावनपुर के अब्दुल्लापुर के नई बस्ती मोहल्ले में अर्सलान और अदनान में किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि जुम्मे की नमाज के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। जिसमे एक पक्ष से सलाम और फरहान तथा दूसरे पक्ष से फारुख, शाहरुख, नूर हसन और ताहिर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही भावनपुर और गंगानगर पुलिस के अलावा डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार को भेजते हुए मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। वही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment