नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साइन केयर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित निर्देशित प्रवीण द्वारा हिंदी पिक्चर फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा के सॉन्ग रिलीज किए गए साइन केयर प्रोडक्शन ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किए गए प्यार तो हमेशा रहेगा के सभी सॉन्ग दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन पर शूट किए गए हैं।
इसमें मुख्य कलाकार शोएब राणा आरती मलकीत सिंह धीरेंद्र कुमार गजेंद्र सिंह श्रीपाल यादव गुलाब सिंह धर्मेंद्र वर्मा प्रतीका बसुबैटरी गरिमा सैनी पूजा श्रीवास्तव पंकज सिवाच शौकीन अल्वी मनोज भारती डी के डबास प्रोडक्शन मैनेजर हरेंद्र डबास संगीतकार और गायक अंकित सिंहा गीतकार डॉक्टर अवनीश राही है फिल्म पर अभी बैकग्राउंड म्यूजिक स्कोर पर कार्य चल रहा है इसके बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड को भेजी जाएगी उसके बाद सिनेमाघर में इस साल रिलीज होने की पूरी उम्मीद है फिल्म में रोमांटिक लव इमोशनल सॉन्ग है जो लोगों को अच्छे प्रेरणादायक है फिल्म की कहानी पारिवारिक है जो सभी वर्ग के लोगों को पसंद आएगी प्यार तो हमेशा रहेगा बहुत ही अच्छी प्रेरणादायक फिल्म साबित होगी
No comments:
Post a Comment