Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

गहन जांच के बाद ही व्यक्तियों को संस्थाओं में दिया जाए प्रवेश: नरेंद्र कश्यप

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप गुरुवार को परतापुर बराल पहुंचें। यहां उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान मंत्री ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कालेज, मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (बालक), नवीन संकेत (मूक-बधिर) जूनियर हाई स्कूल, नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय, नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (बालिका) संस्थाओं का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री द्वारा समस्त संस्थानों में चल रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की गई। सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मानसिक मंदित आश्रय गृह में संवासियों से स्वयं संवाद कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संवासियों को परोसे जा रहे भोजन को स्वयं ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता की जांच की। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को सक्षम स्तर से पूर्व अनुमति एवं पूरी गहन जांच के बाद ही संस्थाओं में प्रवेश दिया जाए। इस अवसर पर डा. प्रीतिलता राजपूत, शैलेश राय, सिद्धान्त शर्मा, प्रधानाचार्य एवं निर्माण इकाई के परियोजना प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here