नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार को जीटीबी व ऋषभ क्रिकेट
एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें ऋषभ की टीम ने 1 विकेट से मैच जीता।
टॉस जीतकर जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसमें देवांश ने 36, शिवम ने 40 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर
लिया। इसमें सौहार्थ ने 41, रिहान ने 33, एकलव्य ने 32 रन का योगदान दिया। ऋषभ की टीम ने 1 विकेट से जीत प्राप्त की।
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अब 8 मई से 14वां अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
शुरू होगा, जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों
वर्ग में टीम प्रतिभाग करेंगी।
No comments:
Post a Comment