Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

सज धज कर आए नन्हे मुन्ने छात्रा छात्राएं, शिशु मंदिर में वेश प्रतियोगिता का आयोजन



आशीष जैन
नित्य संदेश, नहटौर। सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर बल्लाशेरपुर में वेश प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को आयोजित वेश प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मयंक कुमार, दिव्यांशु और राशि द्वारा निभाई गयी। प्रधानाचार्य अर्जुन शर्मा के अनुसार नर्सरी में कुणाल प्रथम, हिरती द्वितीय ओर तानिया तृतीय स्थान पर रहें। एलकेजी में ऐश्वर्या प्रथम, मिस्टी व टीना द्वितीय, आरव तृतीया, यूकेजी में हार्दिक प्रथम, जिया एवं आरुषि द्वितीय, गर्वित तृतीय, कक्षा प्रथम कक्षा में शिविका प्रथम, वानिका व गार्गी द्वितीय, दिव्यांशी एवं कुणाल तृतीया, कक्षा 2 में नेहल प्रथम, तरुण व नमरा द्वितीय, यशवी तृतीया। कक्षा 3 में वेदांश प्रथम, आरोही एवं प्रिंस द्वितीय माधव व कर्तिका तृतीय। कक्षा 4 में सुनिधि प्रथम, पुलकित द्वितीय, प्रियल तृतीय स्थान। कक्षा 5 में दिव्यांशु एवं प्रज्ञा प्रथ

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here