अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ओफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा अभिनंदनम् 2025 नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप
प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे प्रो-वाइस चांसलर कर्नल देवेंद्र स्वरूप, प्रो. सुधीर त्यागी
(डीन, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय), प्रो. अनोज राज (विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग),
प्रो. लुभान सिंह, प्रो. सरताज अहमद, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. रफ़त खानम, डॉ. आशीष कुमार,
डॉ. प्रीति सिंह और विभाग के सभी शिक्षकों द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम को कुलपति
मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल एवं सीईओ डॉ. शल्या राज के शुभकामना संदेशों से गरिमा प्राप्त
हुई। प्रो-वाइस चांसलर कर्नल देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान
नहीं है, बल्कि यह चरित्र और आत्मविश्वास के निर्माण की प्रक्रिया है। उन्होंने विभाग
द्वारा छात्रों के स्वागत के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। आयोजन का समन्वय डॉ.
अमृता चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. दुर्वेश कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मोहिनी
मित्तल, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. रूबी, डॉ. लवली, जूली एवं कपिल ने सक्रिय
सहयोग प्रदान किया। छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ, एक प्रेरणादायक नाटक तथा
मधुर संगीतमय प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। ओम सारस्वत ने गिटार पर मधुर धुन
बजाई, जिस पर टेंडई ने अपनी आवाज़ दी।
No comments:
Post a Comment