नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार को दूसरे वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसमें अरनव ने 44, सुभान ने 42, शौर्य ने 40 और अजहर ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ की ओर से मनन ने तीन, अमान ने तीन व अभिजीत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मैच जीता। इसमें साहिल ने 75, अभिजीत ने 43, मनन ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अरनव ने तीन, जैद ने दो विकेट लिए।
आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया आज शनिवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मैच और समापन होगा। इस मौके पर दोपहर 3 बजे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment