-नौचंदी मेले में लगी दुकानें उखड़ी, बिजली के तार और पेड़ टूटे, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा नालों का गंदा पानी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बुधवार शाम आयी आंधी ने तबाही मचा दी, सब अस्त-व्यस्त कर दिया। बिजली के तार टूट गए, नौचंदी मेले में लगी दुकानें उखड़ गई। पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए। राह चलते कई लोग पेड़ों के गिरने से चपेट में आए, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी डा. सुबहान सैफी की मोदीपुरम, मृर्तिकार नसीम की स्कूटी पर यूनीपोल गिर गया, रूहासा निवासी किसान अमित की बड़कली और रोहटा रोड निवासी सिपाही पुष्पेंद्र की जटपुरा शेरगढ़ बिजनौर में मौत हो गई। बिहार निवासी मंसूर का शव गुरुवार सुबह मिला, वह दीवार गिरने से रात में ही दब गया था, पूरी रात ऐसे ही पड़ा रहा। पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दी।
1. दौराला क्षेत्र के रुहासा निवासी किसान अमित चौधरी (35) अपने बेटे विहान (9) के साथ बाइक से घर लौट रहा था। अचानक उसकी बाइक पर पीपल का बेहद पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण बाइक के नीचे अमित दब गया, जबकि बेटा विहान कूदकर बाहर निकल आया। अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विहान दो किमी दौड़कर बड़कली गांव पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी, उसके कहा कि मेरे पापा को बचा लो, वे पेड़ के नीचे दब गए। ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। दो घंटे तक अमित पेड़ के नीचे बाइक सहित दबा रहा। उसकी पत्नी प्रीति और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
2. लिसाड़ीगेट निवासी मृर्तिकार नसीम पुत्र उस्मान स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। अचानक उसकी स्कूटी पर पोल गिर गया। पोल के नीचे नसीम स्कूटी सहित दब गया, पूरी स्कूटी चकनाचूर हो गई। लोगों ने नसीम को किसी तरह पोल के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
3. लिसाड़ीगेट क्षेत्र के चमन कॉलोनी निवासी डा. सुबहान सैफी (25) पुत्र यासीन सैफी अपने मामा डा. अनस सैफी (25) और दोस्त साबिर के साथ देहरादून गए थे। वापस लौटते समय रूडकी रोड स्थित मोदीपुरम में उनकी कार के ऊपर यूनीपोल गिर गया। डा. सुबहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डा. अनस और साबिर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थित गंभीर बनी है।
4. कंकरखेड़ा के रोहटा रोड गगन विहार निवासी पुष्पेंद्र कुमार (36) पुत्र स्व. जय भगवान उप्र पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। उनकी तैनाती बिजनौर के अफजलगढ़ थाने में थी। देर रात वे शेरगढ़ जटपुरा बैरियर से ड्यूटी कर वापस थाने की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक जटपुरा शेरगढ़ मार्ग पर पहुंची तो पहले से ही तेज़ आंधी के कारण सड़क पर गिरे पड़े से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में पुष्पेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी व थानाध्यक्ष सुमित राठी, एसआई मनोज कुमार, अफजलगढ़ कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, एसआई राजीव कुमार घटनास्थल पहुंचे। गुरुवार सुबह बिजनौर पुलिस लाइन में पुष्पेंद्र के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई। रोहटा रोड व्यापार संघ और भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने बताया कि पुष्पेंद्र मूल रूप से बागपत जनपद बड़ौत क्षेत्र के गांव लुहारी पट्टी निवासी थे। वे 2011 बेंच के सिपाही थे। वर्तमान में उनका परिवार रोहटा रोड पर रह रहा है। उनकी पत्नी प्रीति हाउस वाइफ है। दो बेटियां 10 वर्षीय एंजल और 7 साल की ओपल है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पार्थिव शरीर लुहारी ले जाया गया है, जहां दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया। रोहटा रोड से पूर्व पार्षद ऋषिपाल सिंह, तपन राणा, नरेंद्र पतला, बाबू राम चौहान, एलपी सिंह तोमर (रिटायर्ड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) अजब सिंह, सौदान शास्त्री, रिटायर्ड एडीओ ग्राम पंचायत गजेन्द्र सिंह आदि क्षेत्रीय लोगों ने हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
5. आंधी-तूफान से मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास बने कजरिया शोरूम के बाहर खड़ी दीवार अचानक से गिर गयी। दीवार के गिर जाने से उसके नीचे एक मजदूर दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी रात मजदूर का शव दीवार के नीचे ही दबा पड़ा रहा गुरुवार की सुबह जब सर्विस रोड से शोरूम के पास कुछ लोग निकलकर जा रहे थे, तो उन्होंने दीवार के नीचे दबे पड़े शव को देखा और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पास में पड़े मृतक मजदूर के मोबाइल जो कि टूट चुका था। उसके सिम को निकाला और अपने सिम में डालकर कॉल की। इसके बाद उसकी पहचान बिहार के रहने वाले मजदूर मंसूर के रूप में हुई। जानकारी मिली कि मजदूर मंसूर मोदीपुरम कोणार्क कॉलोनी मैं जैन नाम के व्यक्ति के मकान पर कार्य कर रहा था और कल रात वह काम खत्म करने के बाद जा रहा था, जब उसके साथ यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है।
दोपहर तक कई जगहों पर नहीं हो पायी बिजली आपूर्ति
बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। नाले अट गए और पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई, हालांकि नगरायुक्त ने कहा था कि जून में नालों की सफाई होगी, लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने पूरे शहर को तालाब बना दिया। बिजली विभाग रात से टूटे तारों को सही करने में लगा था, सुबह तक कई इलाकों में बिजली आ गई थी, लेकिन कई जगहों पर दोपहर तक बिजली नहीं आयी थी।
60 किमी प्रति घंटा थी हवा की रफ्तार
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार शाम आयी आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा थी। बारिश की शुरूआत मवाना से हुई। उसके बाद आंधी और बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। ओले गिरने शुरू हुए तो तेज बारिश शुरू होने लगी। धूल भरी आंधी से एकदम अंधेरा छा गया। यूनीपोल गिरने लगे, पेड़ टूटकर सड़कों पर गिरने लगे, मकानों की दीवारें गिर गई, छतों पर लगे टीनशेड हवा में उड़ने लगे। बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। बिजली चली गई, तो अंधेरा और घनघोर हो गया। रात भर बिजली विभाग की टीम सप्लाई चालू करने में लगी रही।
No comments:
Post a Comment