Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 10, 2025

धनसिंह कोतवाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहे, जिन्होंने कमिश्नरी चौक स्थित धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोध संस्थान के चेयरमैन एवं धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना, कैप्टन सुभाष चंद्र, बृजपाल सिंह चौहान, अशोक चौधरी, गुलबीर सिंह पार्षद, सतीश मावी, जयचंद मुखिया आदि ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा सदर थाना, शहीद स्मारक, कमिश्नरी चौराहा एवं धनसिंह कोतवाल सामुदायिक केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह की महिलाओं ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट में प्रवक्ता डा. पूनम रानी एवं जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाढ के प्रधानाचार्या डॉ. मंजू देवी ने अपने-अपने विद्यालय के अध्यापक गणों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर धनसिंह कोतवाल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा छात्र-छात्राओं को 1857 की मेरठ की क्रांति में धनसिंह कोतवाल और पुलिस की भूमिका से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here