Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 10, 2025

10 मई 1857 को मेरठ से फूटी थी क्रांति की चिंगारी: डा. पूजा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में क्रांति दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय द्वारा शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता कराई गई थी।


इस दौरान उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि क्रांति दिवस" 10 मई 1857 को मेरठ की क्रांतिकारी भूमि से प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लौ जगी थी। इस दिन को ”क्रान्ति दिवस“ के रूप में मनाया जाता है। 1857 में 10 मई को ही मेरठ की छावनी में 85 जवानों ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था और इसे क्रांति का पहला कदम और आजादी के लिए फूटी पहली चिंगारी माना जाता है। 



प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया तथा इसमें प्रथम स्थान रितु, द्वितीय स्थान कनिष्का वर्ष तथा तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट सिद्धि गुप्ता के द्वारा क्रांति दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान कैडेट शिवाली शर्मा एवं द्वितीय स्थान कैडेट खुशी ने प्राप्त किया। डॉ‌. निशा सिंह के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं ने शहीद दिवस थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here