Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

सना रहेगी भारत, दोनों बच्चे पहुंचे पाकिस्तान

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। जनपद के क्षेत्र सरधना निवासी सना अपने दोनों मासूम बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए बॉर्डर पहुंच गई। सना अपनी 3 साल के बेटे और एक साल की बेटी को लेकर अटारी बॉर्डर पहुंची, जहां उसे मजबूरन अपने दोनों बच्चों को खुद से जुदा करना पड़ा।

पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानियों को भारत से पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा रहा है। सरधना घोसियान की रहने वाली सना भी इस आदेश के आगे मजबूर है। सना के पास हिंदुस्तानी नागरिकता है। उसे अब तक पाकिस्तानी नागरिकता नहीं मिली है, इसके कारण वो पाकिस्तान नहीं जा सकती, लेकिन उसके दोनों बच्चे पाकिस्तानी वीजा पर 45 दिन के लिए भारत आए हैं। जो अब भारत में नहीं रह सकते। इसलिए सना को सोमवार मजबूरन अपने बच्चों को मां से जुदा करते हुए पाकिस्तान भेजना पड़ा। अटॉरी बॉर्डर पर पहुंची सना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो बच्चों को पाकिस्तान भेजने के लिए जा रही है। सना ने कहा कि बच्चों को मांओं से जुदा क्यों कर रहे हैं? इसमें हमारी क्या गलती है? हमारा क्या गुनाह है? सना ने कहा कि मेरी एक साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। हम कैसे बच्चों के बिना रह पाएंगे। मैं सरकार से कहना चाहूंगी कि सरकार मांओं पर ये जुल्म न करे।

बच्चों के पिता उनको लेने आएं

सना ने बताया कि वो बच्चों के 45 दिन के वीजा पर मेरठ भारत आई थी। सना की शादी कराची पाकिस्तान में हुई है। सना के शौहर डॉ. बिलाल हैं। सना का कहना है कि मेरी सरकार से अपील है कि ये छोटे बच्चे कैसे रहेंगे? बच्चों के पिता डॉ. बिलाल उन्हें लेने बॉर्डर पर आए, जहां से वो दोनों बच्चों को ले गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here