सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज ने शहर स्थित गंगाराम अस्पताल के सहयोग से अपनी नेफ्रोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रवि सिंह की उपस्थिति में शुरू की गईं।
डॉ. रवि सिंह अब हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक मरीजों के लिए प्राथमिक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. रवि सिंह ने कहा, "हमें मुज़फ्फरनगर में अपनी विशेष नेफ्रोलॉजी सेवाएं शुरू करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह नई ओपीडी सेवा हमारे उस संकल्प का प्रमाण है, जिसके तहत हम क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत हैं। हमारा उद्देश्य विशेषज्ञ देखभाल और उन्नत उपचार विकल्पों को लोगों के नज़दीक लाना है।
आधुनिक डायग्नोस्टिक उपकरणों और नवीनतम उपचार तकनीकों से लैस यह ओपीडी सुनिश्चित करती है कि मरीजों को उनके अपने शहर में ही उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिल सकें। हमारी नेफ्रोलॉजी विभाग की सेवाएं संपूर्ण हैं जिनमें रोकथाम संबंधी परामर्श से लेकर जटिल सर्जिकल इंटरवेंशन तक सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। यह पहल हमारे समुदाय के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ, अब मुज़फ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी। ये नई सेवाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि मरीजों को किडनी से जुड़ी समस्याओं के लिए समय पर और प्रभावी उपचार प्राप्त हो सके, जो कि इन बीमारियों के प्रबंधन में अत्यंत आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment