Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

अक्सा परवीन कुरैशी ने 96% अंक पाकर 12वीं कक्षा में किया विद्यालय टॉप, शांति निकेतन विद्यापीठ का बढ़ाया मान



नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। शांति निकेतन विद्यापीठ की छात्रा अक्सा परवीन कुरैशी पुत्री हाजी फिरोज कुरेशी निवासी कस्बा लावड़ ने हाल ही में घोषित हुए 12वीं कक्षा के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

अक्सा ने 96% अंक हासिल कर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। अक्सा की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अक्सा की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अक्सा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी नियमित पढ़ाई को दिया है।
इस उपलब्धि से शांतिनिकेतन विद्यापीठ में खुशी का माहौल है और अन्य छात्र-छात्राएं भी अक्सा से प्रेरणा ले रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन ने अक्सा को उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here