नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि मात्र चौदह साल की आयु में संस्था से जुड़ीं और इसी को अपना जीवन समर्पित कर दिया। 1969 में उन्होंने संस्था की मुख्य प्रशासिका का पद संभाला और संस्था की सेवाओं को देश-विदेश में प्रचारित-प्रसारित किया। यह बात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पल्लवपुरम सेवा केंद्र की प्रभारी उषा बहन ने कही।
वे दिल्ली रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु मिलन भवन सेवा केंद्र में दादी जी की पुण्य स्मृति में आयोजित विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में बोल रही थीं। उल्लेखनीय है कि संस्था के केंद्रीय कार्यालय माउंट आबू द्वारा दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति के अवसर पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक भारत और नेपाल में वृहद स्तर पर रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर प्रभु मिलन भवन सेवा केंद्र प्रभारी सुनीता दीदी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि यह रक्त दान शिविर जरूरतमंदों का जीवन बचाने के साथ-साथ मैत्री, करुणा और स्नेह का जीवंत उदाहरण है। इसमें रक्त प्राप्त करने वाला रक्तदाता से अनभिज्ञ रहता है। इसलिए यह निस्वार्थ सेवा भी हुई। यह अभियान दादी प्रकाशमणि के वात्सल्य युक्त व्यवहार-आचरण और विश्व बंधुत्व की भावना का सही मायने में अनुकरण है। इस मौके पर भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने कहा कि इस संस्था द्वारा पूरे देश में दो लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का संकल्प करना यकीनन बहुत पावन है। हमारे एक यूनिट रक्त से चार जरूरतमंदों की मदद हो सकती है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपना सहयोग दें।
यहां सीएमओ डॉ अशोक कटारिया, भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, महानगर संग संचालक मुकेश कुमार ने भी रक्तदान की महत्ता को रेखांकित किया। इस मौके पर महानगर संघ संचालक मुकेश कुमार, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज की पत्नी प्रियंका भारद्वाज, मनीष प्रजापति, गूंज संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं अर्पित की l
No comments:
Post a Comment