शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। क्रान्ति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्वैच्छित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांसद अरूण गोविल, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन/वाईस चेयरमेन द्वारा फीता काट कर किया गया।
रक्तदान शिविर में पुलिस
लाईन में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बढचढकर रक्तदान करते हुए लगभग
65 यूनिट बल्ड डोनेट किया गया तथा रक्तदान करने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों
को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में आईएमए ब्लड सेन्टर के
डा. प्रदीप त्यागी (ब्लड बैंक प्रभारी), डा. रोहित त्यागी (सुपर वाईजर), मनोज कुमार
(सीनियर टैक्नीशियन), रवि कुमार (सीनियर टैक्नीशियन) व पीएल शर्मा ब्लड बैंक के डा.
आंचल सिंधू (काउंसलर), डा. शुभांशु (एएमओ) व मोहित शर्मा मैडिकल स्टॉफ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा रक्तदान शिविर से सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस
लाईन में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण करायी गयी।
No comments:
Post a Comment