विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में बोर्ड परीक्षा के उत्तीर्ण एवं ग्रेजुऐशन युवाओं को आगे भविष्य के लिए सशक्त कैरियर विकल्प चुनने की शानदार नि:शुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा-2025’’ की शानदार शुभारम्भ हो गया।
आगामी साठ दिनों तक चलने वाली इस शैक्षणिक परामर्श योजना के तहत देश के जाने-माने कैरियर विशेषज्ञ पश्चिमी यूपी के दसवीं/बारहवीं एवं ग्रेजुएशन युवाओं को विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ सिविल सर्विसेज, डिफेन्स सर्विसेज, पुलिस एवं प्रशासनिक सेवाओं समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता समेत महत्वपूर्ण जानकारी निशुल्क प्रदान करेंगे। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ. सीवी रमन सभागार में आयोजित महत्वाकांक्षी निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा-2025’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. मधु चतुर्वेदी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत,
डॉ. एसएन साहू, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. योगेश्वर सिंह, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. टीपी
सिंह, डॉ. आशुतोष, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ. अश्विनी सक्सेना,
डॉ. सौरभ मित्रा, मारूफ चौधरी, मार्केटिंग निदेशक तरूण काम्बोज, अरूण गोस्वामी एवं
मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment