Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ब्लू ने जीता जूनियर वर्ग टूर्नामेंट

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक में चल रहे 14वें ऑल इण्डिया अरूण सिंह (अन्ना) मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 7 से 12 साल वाले खिलाड़ियों में फाइनल मैच खेला गया।


टॉस गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकाडेमी ग्रीन 19.5 ओवर में 209 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। उमंग ने 49 रन बनाए। बॉलिंग में सुभाष ने 4 विकेट लिए। सुभाष ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ब्लू 19.2 ओवर में 9 विकेटों पर 210 रन बनाए। मैच का मैन ऑफ द मैच सुभाष रहे। समापन व पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित यादव, विष्णु कांत वर्मा असिस्टेंट कमीशनर (फूड) ने चारों टीमों को मूमेन्टो व प्रमाण पत्र व विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


स्कूल के प्रधानाचार्य डा. कर्मेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया व यश करन सिंह सलवान व रजनीश कौशल ने मुख्य अतिथि को मुमेन्टो देकर सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलने का सामान ईएम स्पोर्ट्स के विनीत सरीन व आरआर स्पोर्ट्स के सुभाष राजपूत की तरफ से दिया गया। उन्होंने बताया कि 14वें आल इण्डिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट को सफल बनाने में इन्द्रजीत सिंह सालवान, आनन्द कश्यप एडवोकेट डा. कर्मेन्द्र सिंह, यशकरन सिंह सालवान, रजनीश कौशल व ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी के संजय जैन व मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here