नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। विकास खंड के ग्राम नंगला कुम्भा एवं महपा के अलावा ग्राम ढिंडाला में सिवालखास विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने बीस लाख रुपये से ज्यादा की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से क्षेत्र के सर्वसमाज के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने नंगला कुम्भा गांव में सीसी मार्ग जो कि करीब सात लाख रुपये की लागत से बनेगा, उसका फीता काटा। इसके साथ ही गांव महपा में करीब सात लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी मार्ग का भी उद्घाटन किया। क्षेत्रीय विधायक गुलाम मोहम्मद ने क्षेत्र के ग्राम ढिंडाला में करीब दस लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी मार्ग का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सड़कों, नालियों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर चौ. नितिन, राजू प्रधान, लुकमान त्यागी, राशिद नंबरदार, आरिफ मेंबर, अफसार मोनू ढिंडाला, कुलदीप कुण्डू, दादा आनंद, चिश्ती चौधरी, हाजी फरमान, नियामत, मुन्ना ठेकेदार, शाह आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment