Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 11, 2025

सुभारती लॉ कॉलेज में विदाई समारोह-2025 का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के प्रांगण में वर्ष-2025 में बीए एलएलबी तथा एलएलएम के विद्यार्थियों को विदाई देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के संरक्षण तथा संकाय अध्यक्ष प्रो. वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के मस्तिष्क पर रोली अक्षत का टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोया राव तथा ईशा त्यागी द्वारा किया गया। कर्नल राजेश त्यागी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन स्वयं में बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र जीवन में प्राप्त किया गया ज्ञान वास्तविक जीवन के लिए एक मार्गदर्शक का काम करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सैन्य सेवा के दौरान गई जनजातीय भाषा में एक मंत्रमुग्ध करने वाला गीत भी सुनाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि नृत्य, गायन, चुटकुले आदि अपनी प्रतिभा दिखाई गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here