-परीक्षितगढ़ के ग्राम राजपुर में प्रारम्भिक सर्वे के विपरीत
डाली जा रही थी लाइन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विद्युत विभाग के प्राइवेट ठेकेदार द्वारा परीक्षितगढ़ के ग्राम राजपुर
में प्रारम्भिक सर्वे के विपरीत 11 केवी की विद्युत लाइन का निर्माण जबरन जाटव समाज की बस्ती के
संकीर्ण रास्ते पर किया जा रहा है, इसके विरोध में शुक्रवार
को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी ने ग्राम
राजपुर के प्रधान भोपाल सिंह के साथ मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया।
मुख्य अभियंता यदुनाथ राम से वार्ता कर तत्काल काम रुकवाया गया और तीन दिन बाद
स्वयं स्थल का निरीक्षण कर अन्य विकल्प तलाशने पर सहमति बनी, तब तक काम पूरी
तरीके से बंद रहेगा। मांग की गई कि पूर्व में हुए सर्वे के आधार पर लाइन डाली जाए,
इस क्षेत्र के जेई विनोद यादव की संलिप्तता की जांच हो, प्राइवेट कांट्रेक्टर की लापरवाही, मनमानी के विरुद्ध
कार्यवाही की जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला
संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, शिक्षक
प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष
वशिष्ठ, दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष शिवकुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, अभिषेक द्विवेदी, बाबू, विकास सिंह, बीरबल सिंह,
सरोज देवी, विमला, मुनेश,
बबीता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment