अखिल गौतम
नित्य संदेश, गाजियाबाद। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भीम सेवा समिति इंदरगढ़ी द्वारा “गीतों भरी शाम बाबा साहब के नाम” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन लाल सड़क इंदरगढ़ी पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामप्रसाद प्रधान, सतीश प्रधान, मांगेराम बौद्ध व कैलाश चंद गौतम ने बाबा साहब व बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में बच्चों की कला और नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें पुलकित, खुशी, भूमि, यतिन और प्रियांशी ने स्थान प्राप्त किए। मुख्य आकर्षण भीम गायक मंजीत मेहरा व भीम गायिका सविता अंबेडकर की प्रस्तुतियाँ रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा। आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए।
मंच का संचालन नितिन कैन एवं शैलेंद्र सेठ द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर संघरत्न गौतम, शैलेंद्र सेठ, नितिन कैन, सिद्धार्थ गौतम, ललित प्रजापति, रविंद्र बौद्ध, चेतन बौद्ध, धर्मरत्न गौतम, सुनील कुमार, योगेंद्र, हरबंश, डॉ. पवन भाटिया, अजय गौतम एवं प्रज्ञारत्न सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सक्रिय सहयोग रहा। समिति ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment