सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया, जिसमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई.
विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समुदाय पर हमले की योजना, जिहादी हमले, मंदिरों में व जबरन हिंदुओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष बंटी चौधरी ने चेतावनी दी कि ममता बनर्जी अपने शब्दों को तुरंत वापस ले. अन्यथा महासंघ के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में आकर ममता का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे. विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी वैभव यादव ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि हिंदू का उत्पीड़न सहन नहीं होगा. ममता को चेतावनी देते हुए हिंदुओं को मजबूर ना करें, नहीं तो एक-एक कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में आकर ईट से ईट बजा देंगा. अनुच्छेद 356 के तहत पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हैं.
चरथावल नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिखा त्यागी ने कहा है कि विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ जिला प्रभारी वैभव यादव , सुनील धनगर जिलामहासचिव, राजकुमार पांचाल, कृष्ण लाल प्रजापति, संदीप गौस्वामी, राजू पाल, जिला सचिव आश किरण उर्फ संदीप शर्मा, चरथावल नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिखा त्यागी, चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष सम्पूर्णनद, ब्लॉक प्रभारी अवनीश त्यागी, शुभम धनगर, जिला सचिव डॉक्टर रक्षित पाल, गौरव कुमार, चरथावल ब्लॉक सचिव सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment