नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जम्मू कश्मीर के
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी
पार्क से विरोध स्वरुप जिलाधिकारी कार्यालय तक मौन धारण करके पैदल चलकर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
अपना दल (एस) के क्षेत्रीय
अध्यक्ष व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट के नेतृत्व में मांग की गई कि
मृतक परिवारों को आर्थिक मदद के साथ-साथ ऐसी घटना दोबारा न हो पाए इसके लिए सरकार को
आतंकियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने चाहिए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। भारत
सरकार द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध पाबंदियां लगाये जाने को सही बताया, मौन धारण कर
कार्यकर्ताओं ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस दुख
की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष
सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, बलीचंद पाल, फौलाद कुरैशी, पवन
वर्मा, राजू रौंदिया, जयकिशन, यामीन खान, बलराम, विकास जैन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment