Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 23, 2025

बॉलीवुड फिल्म "कैसा इश्क कैसा प्यार" के लिए ऑडिशन आयोजित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में बुधवार को बॉलीवुड फिल्म कैसा इश्क कैसा प्यार के लिए कलाकारों का ऑडिशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर 20 से अधिक नवोदित कलाकारों ने भाग लिया और अपने अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह फिल्म अत-बंदी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस ने इससे पहले "डू शॉर्ट फिल्म्स" और गायक दिव्या कुमार के साथ बॉलीवुड गीत का विमोचन कर दर्शकों में अच्छी पहचान बनाई है।

कैसा इश्क कैसा प्यार फिल्म की शूटिंग मेरठ, आगरा, बनारस और लखनऊ जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरों में होगी। शूटिंग का कार्यक्रम 25 अप्रैल से 2 मई 2025 तक निर्धारित किया गया है। फिल्म में पूजा कौशल, कोमल सोनी और शाहिद खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस अवसर पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा, हमारे संस्थान में बॉलीवुड फिल्म का ऑडिशन आयोजित होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे छात्रों और स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म उद्योग से सीधे जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। हमारा प्रयास है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सृजनात्मक मंच मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें। अत-बंदी फिल्म प्रोडक्शन का उद्देश्य है कि नए और उभरते कलाकारों को एक मजबूत मंच प्रदान कर हिंदी सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here