Breaking

Your Ads Here

Monday, April 21, 2025

औलाद न होने पर दोस्तों के हवाले कर दी पत्नी

 


विरोध करने पर मारपीट, अवसाद में पहुंची महिला, एसएसपी से की फरियाद

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। जागृति विहार निवासी महिला ने बताया कि उसका 18 फरवरी 2012 को गौरव शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम भटौना थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद वह पति संग अपनी नन्द सुमन पत्नी महेश शर्मा के घर भोपाल विहार में आ गई। लेकिन नन्द के मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न व मारपीट करने के कारण 05 मार्च 2013 को घर छोड़कर अलग रहने लगे।

बताया कि गत 18 नवम्बर 2013 को महेश शर्मा की मृत्यु हो गई। सुमन ने फिर से उसके पति को अपने घर बुला लिया, लेकिन उसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया। जिस कारण उसने अपने पति से वर्ष 2013 में आपसी सहमति से तलाक का केस जिला न्यायालय में योजित किया, लेकिन पुनः सुमन और गौरव शर्मा के माफी मांगने पर तलाक का वाद वर्ष 2014 में आपसी सहमति से वापिस ले लिया गया और पति के साथ किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया। वैवाहिक जीवन के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उसको कोई संतान उत्पन्न नहीं हो पाई, जिसके संदर्भ में कई बार गौरव से इलाज कराने को कहा, लेकिन वह लगातार मारपीट करने लगे और अपने दोस्तो के साथ घर पर शराब की पार्टी करने लगे। इस बीच गौरव ने उसका आयुर्वेदिक इलाज कराना शुरू कर दिया और उसके ऊपर तांत्रिक क्रियाए करके देशी इलाज कराने लगे। आरोप है कि कोविड-19 के बाद से ही वह दवाइयों के नशे में रहने लगी, वर्ष 2019 में पति ने आगरा निवासी अज्ञात व्यक्ति से इच्छा के विरूद्ध जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनवाए। वर्ष 2023 तक वह उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करता रहा। पति की मौजूदगी में वर्ष 2022 से वर्ष 2023 तक निरन्तर बलात्कार किया, जब विरोध किया तो मारपीट कर डरा धमकाकर चुप करा दिया और कहा कि हमें बच्चा चाहिए, जब बच्चा हो जाएगा तो किसी को पता नहीं चलेगा। 06 जनवरी 2025 को थानाध्यक्ष भावनपुर को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। घटनाक्रम से वह अवसाद में है। मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here