Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 24, 2025

आसमान से बरसने लगी आग, हीट वेव का अलर्ट जारी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आसमान से आग बरसाने शुरू हो गई है। धीरे-धीरे मौसम बदलता जा रहा है। हीट वेव भी दिन में असर दिखा रही है। मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन-चार दिन तक हीट वेव के कारण गर्मी का असर तेज रहेगा और दिन में तापमान भी 40 डिग्री के आसपास रहेगा। सुबह से ही मौसम गर्म होने के चलते गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय तक यह गर्मी पूरे चरम पर आ जाती है, जिस कारण से सड़कों पर भी इसका असर दिखाई देता है। अभी आगामी तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि इस समय हीटवेव शुरू हो गई है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें। 

ये कहना है मौसम विभाग का

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि आगामी चार दिन तक हीट वेव के चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और दिन के साथ-साथ रात में भी मौसम गर्म दिखाई देगा। फिलहाल मौसम ऐसे ही रहेगा। कोई ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देगा। वहीं गर्मी परेशान करेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here