Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 24, 2025

सीएबी क्रिकेट अकादमी मेरठ ने दो विकेट से जीता मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। प्रथम स्वर्गीय सुरजीत कौर मैमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को पाँचवा मैच रहा, जो टीकम सिंह क्रिकेट अकादमी बिजली बंबा बाईपास में सीएबी क्रिकेट अकादमी मेरठ और एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी बरेली के बीच खेला गया।

सीएबी क्रिकेट अकादमी मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाए। सीएबी क्रिकेट अकादमी मेरठ की तरफ़ से गोल्डी ने 89 रन नॉट आउट और दिशा शर्मा ने 72 रनों का योगदान दिया। जवाब में एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी बरेली ने 20 ओवर में 8 विकट पर 67 रन ही बना सकी। वीमेन ऑफ़ दा मैच गोल्डी को चुना गया। मुख्य अथिति ओलम्पिक संघ मेरठ के अध्यक्ष पवन गोयल, अजीत सैनी, अक्षय सैनी, अंकुर विकल ने वुमन ऑफ़ दी मैच देकर समानित किया। अंपायर मणि जिंदल और पुलकित शर्मा तथा स्कोरर साहिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here