नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कृषि सहकारी समिति न्याय पंचायत दौराला से रामबीर अहलावत
मछरी व कृषि सहकारी समिति सिवाया से भराला निवासी चौधरी
नरेंद्र पाल सिंह के डायरेक्टर नामित होने पर स्वागत गया।
पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सिवालखास भाजपा मनिंदर पाल सिंह और जिला अध्यक्ष
भाजपा शिवकुमार राणा का आभार व्यक्त किया गया। उनके आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनकर
सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दौराला भाजपा मंडल
अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला, मदन पाल सिंह, वरिष्ठ संचालक जिला सहकारी बैंक मंडल महामंत्री रवि पूनिया, पूर्व चेयरमैन नवीन शर्मा, अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संजय नामदेव, अवनीश अहलावत, मनोज चौधरी, बॉबी शर्मा, जाहिद सिवाया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment