Breaking

Your Ads Here

Monday, April 21, 2025

अपनी विफलता को छुपाकर जनता का ध्यान भटका रही है भाजपा: रितु चौधरी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सोमवार को बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रितु चौधरी ने पत्रकार वार्ता की। बताया कि नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का एक प्रयास है। देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना, अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाना, स्वतंत्रता संग्राम को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और अपनी विरासत का अपमान करना है।

श्रीमति चौधरी ने कहा कि हाल ही में हुए कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक गुजरात अधिवेशन से बौखलाए मोदी-शाह की जोड़ी ने फिर से कांग्रेस पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को छोड़ दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर तथाकथित आरोपपत्र कुछ और नहीं, बल्कि विशुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। गांधी परिवार का हर सदस्य चाहे वह राजनीति में हो या नहीं, भाजपा द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। विडंबना यह है कि पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है, बैलेंस शीट को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है तो लॉन्डिंग कहां है? ये एक षड्यंत्रकारी राजनीतिक ठगी है। मोदी सरकार ने ED को अपना Election Department बना लिया है और बेशर्मी से और बार- बार प्रतिशोध के लिए इसका दुरुपयोग कर रही है। ED के मामलों में सजा की दर सिर्फ 1% है। इसके अलावा ED ने जो राजनीतिक मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 98% मामले सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, मेरठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव भाटी, महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पार्टी प्रवक्ता हरि किशन वर्मा, सलीम खान, कपिल पाल , विनोद सोनकर, अजय शर्मा, नसीम कुरेशी, हेमंत प्रधान, केडी शर्मा, जॉन जेम्स, यासिर सैफी, आमिर, पीयूष रस्तोगी, दुष्यंत सागर, मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here