नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर
आनंदपुरी में महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर भगवान महावीर को पांडुकशिला पर
विराजमान कर अभिषेक किया गया, जिसका सौभाग्य अचल जैन एवं सुनील जैन प्रवक्ता को प्राप्त हुआ।
उसके उपरांत देव शास्त्र गुरु भगवान महावीर की पूजा करके भक्तांबर विधान किया
गया तथा नवकार मंत्र दिवस के उपलक्ष में एक घंटा णमोकार मंत्र का पाठ भी किया गया।
सायं काल 48 दीपों से भगवान की महा आरती की
गई। सभी धार्मिक क्रियाएं अरुण जैन द्वारा संपन्न कराई गई। मुनी प्रवक्ता सुनील
जैन ने बताया कि गुरुवार प्रातः काल भगवान महावीर के जन्म कल्याण के उपलक्ष में
श्री वर्धमान स्तोत्र विधान कराया जाएगा तथा सायं काल भगवान महावीर को पालने में
झूलाने की क्रिया संपन्न होगी तथा बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की
जाएगी। इन सभी कार्यक्रम में प्रमोद जैन, तरस जैन, राजीव जैन, अतुल जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment