Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 2, 2025

फ्री कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने बुधवार को डालमपुर स्थित आदर्श विद्यालय में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि इसमें सामान्य ज्ञान, सुलेख, कविता, खेल निबंध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पक्षी मित्र प्रतियोगिताओं के विजेता सहित अभाव ग्रस्त बच्चों को फ्री कोचिंग पढ़ाने वालों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को पुस्तकें प्रदान की गई। दो मिनट मौन रखकर स्व. तेजवीर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएन पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता आशीष पांडे ने शिक्षासेतु की प्रशंसा करते हुए इसे ग्रामीण बच्चों के लिए सुअवसर बताया। बेस्ट बिटिया का पुरस्कार नव्या कक्षा-8 की छात्रा को दिया गया। कार्यक्रम में 80 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को प्रकृति पर आधारित एक लघु फिल्म भी वी आर मशीन पर दिखाई गई। इससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, आशीष पांडे, डॉ. सुरेश पाल, ओमवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, सूरज कुमार, अनिल कुमार, रामपाल, शोभा, रचिता गोयल स्तुति आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here