Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 2, 2025

गो आश्रय स्थलों में गोवंशों को प्रतिदिन खिलाया जाए हरा चारा: रमाकान्त

 


-सदस्य, उप्र गोसेवा आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में गो संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति के अधिकारी/पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई गोवंश संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में सदस्य, उप्र गोसेवा आयोग लखनऊ रमाकान्त उपाध्याय की अध्यक्षता में गो संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति के अधिकारियों/पदाधिकारियों के साथ गोवंश संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।

सर्वप्रथम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी-मेरठ डा. संदीप कुमार द्वारा सदस्य उप्र का बुके देकर स्वागत किया गया, उसके पश्चात् सदस्य को सभी अधिकारियों द्वारा अपना परिचय दिया। सदस्य रमाकान्त उपाध्याय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त गो आश्रय स्थलों में गोवंशों को प्रतिदिन हरा चारा, भूसा, दाना, चौकर आदि पर्याप्त मात्रा में खिलाया जाए तथा सम्बन्धित अधिकारी अपनी निगरानी में गो आश्रय स्थल में भूसा/हरा चारा व दाना चौकर डलवाए। सदस्य द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पशुपालक/कृषकों/व्यक्तियों को गाय के दूध, गौमूत्र, गाय के गोबर के उपयोग के सम्बन्ध में बताया जाए। सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर पर एक बैठक का आयोजन कर ग्राम प्रधान/ग्राम सचिव को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में एक ग्राम में कम से कम 20 गोवंश को सुपुर्दगी में दिया जाए, जिससे निराश्रित गोवंश से निजात मिलेगी तथा सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश के सहभागी को ही बायो गैस प्लांट के सम्बन्ध में जानकारी देकर छूट पर बायोगैस प्लांट लगवाए, जिससे पशुपालक/कृषक उसका सदुपयोग कर जैविक खेती भी कर सके। इस अवसर पर समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका एवं खण्ड विकास अधिकारियों/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here