नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ईद के मोके पर सैफी संघर्ष
समिति (पंजी.) ने शहर भर में कई जगह प्रोग्राम कर ईद की खुशियों को सेलिब्रेट किया।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने कहा कि रमज़ान का महीना भी हमारे लिए
त्योहार से कम नहीं होता, हम एक महीना रोजे रखकर सिर्फ अल्लाह को याद कर उसी की इबादत
में पूरा महीना कब और कैसे गुज़र जाता है, पता ही नहीं चलता, जिसके अगले दिन बहुत सारी
खुशियों के साथ ईद आती है, जिसे हम सभी देशवासी बिना भेदभाव, भाईचारा और प्यार मुहब्बत
के साथ मिलकर मनाते हैं, जो हमारे इंसानियत के रिश्ते को बहुत मजबूती देता है, जहां
प्रोग्राम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन सैफी का जोरदार इस्तकबाल किया गया। प्रोग्राम
में सभी ने एक दूसरे को सेवई, शीर खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चे अपनी ईदी लेकर
बहुत ही खुश नजर आए। प्रोग्राम में सलीम सैफी, हाजी दिलशाद, नसीम आलम, इकराम बालियान,
गुलजार सैफी, हाजी हन्नान, ईमरान सैफी, इन्तजार सैफी, यूसुफ सैफी, नौशाद सैफी, चांद
सैफी, बिल्लू सैफी, जाने आलम, डा. शकील, आरिफ सैफी, सरफराज सैफी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment