Breaking

Your Ads Here

Sunday, April 20, 2025

रिहान की शतकीय पारी से ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की बड़ी जीत

 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी के बीच मैच खेला गया, जिसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने रिहान की शतकीय पारी के चलते जीत प्राप्त की।


ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से रिहान ने 49 गेंद में 10 चौके व 7 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। पार्थ ने 52 और रोनित ने 48 व अजय ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से अहतेशाम और दिव्य ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। आदित्य ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम ने 27.3 ओवर में 270 रन पर ऑल आउट हो गई। 


आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि जीटीबी स्कूल में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच सोमवार को होगा और सपापन समारोह दोपहर 3 बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल बच्चों को सम्मनित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here