Breaking

Your Ads Here

Sunday, April 20, 2025

विवाह के 15 दिन बाद ही नवविवाहित बिजलीकर्मी अपनी प्रेमिका के साथ हुआ फरार

 

नित्य संदेश एजेन्सी 
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव से चौंकाने वाला मामला आया है। यहां एक नवविवाहित बिजलीकर्मी अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। यह प्रेमिका कोई आम महिला नहीं, बल्कि एक महिला हेड कॉन्स्टेबल है। बिजली विभाग में कार्यरत नवीन नामक युवक ने शादी के महज 15 दिन बाद अपनी पहली पत्नी को छोड़कर प्रेमिका से दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद दोनों लापता हो गए। 

जानकारी के अनुसार, गांव गजालपुर निवासी बिजलीकर्मी नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नाम की युवती से धूमधाम से हुई थी। शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने निर्मला नामक महिला हेड कॉन्स्टेबल से मंदिर में विवाह कर लिया। इस शादी की खास बात यह है कि न तो नवीन ने अपनी पहली पत्नी नेहा को तलाक दिया। न ही उसे अपने इस फैसले में शामिल किया। शादी के बाद वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया। हापुड़ पुलिस सूत्रों की माने तो महिला कॉन्स्टेबल तीन बच्चों की मां है। पीड़िता नेहा ने हापुड़ एसपी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि नवीन और निर्मला के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। शादी के बाद जब नेहा को इस बात की जानकारी मिली और उसने विरोध किया। इस पर नवीन ने निर्मला से शादी कर ली। विरोध करने पर नेहा को जान से मारने की धमकी दी गई और फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देने लगा।

दो पत्नियों को रखने की जिद
नेहा का आरोप है कि शादी के बाद नवीन ने उससे कहा कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखेगा। नेहा ने जब इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद नवीन ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वह निर्मला के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। आत्महत्या के मामले में उसके पूरे परिवार को फंसा देगा।

महिला कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर
मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला हेड कॉन्स्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, कोतवाली देहात थाने में नवीन और निर्मला दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। मामले में जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here