शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। इंचोली थाना क्षेत्र के गांव बीटा में चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाया। रात करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने मंदिरों के ताले तोड़कर दान पात्र से नकदी और कीमती सामान चुरा लिए।
गांव
में स्थित भगवान शिव, श्री कृष्ण और बजरंगबली के मंदिरों
में यह चोरी हुई। पुजारी रोजाना पूजा-पाठ के बाद मंदिरों में ताला लगाकर घर चले
जाते हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस
के अनुसार, तीनों मंदिर गांव से बाहर स्थित
हैं और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। ग्रामीणों में चोरी की घटना को लेकर रोष
है। वे चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि
चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment