राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को पिलोखड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में सरकारी चावल से भरा एक छोटा हाथी पकड़ लिया। कुछ समय बाद जिला पूर्ति विभाग के एआरओ पंकज कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव और एआरओ पशुपतिनाथ मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मंडी समिति दिल्ली रोड से निलेश पिल्लोखड़ी चौकी पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक लिखा पढ़ी नहीं की गई थी।
सूत्रों ने बताया
कि माफिया राशन गुड्डू का यह माल है और बहुत दिनों से सरकारी चावल
की राशन डीलर खरीदता है। मामला संज्ञान में आया तो पता चला
कि इस मामले में मंडी समिति से भी कुछ लोग इसमें शामिल हैं, क्योंकि
जब-जब गुड्डू का माल पकड़ा जाता है, तब मंडी समिति के अधिकारी अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंच
जाते है। कहा जाता है कि हमने इसकी रसीद काट दी है और हमने इसको पकड़ा था,
उनके पास कोई कॉल डिटेल है और ना उनके पास कोई पुख्ता सबूत है। ऐरा गार्डन में भी इस
तरह एक गाड़ी पकड़ी गई थी, जो कि राशन माफिया गुड्डू की ही थी। राशन डीलर मोजम की दुकान का एक रात 3:00 बजे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टे भर
भर कर बेचने की तैयारी की जा रही है। मौजम की दुकान को
अर्पित गुप्ता ठेके पर लेकर चलता है, इसके खिलाफ भी मुकदमा अभी तक ठंडे
बस्ते में है।
जिला
अधिकारी को अवगत कराने के पश्चात भी नहीं होता मुकदमा दर्ज
मामले
में जिला आपूर्ति अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ पाया।
पूर्ति
निरीक्षक एआरओ पंकज एरिया थर्ड ने बताया कि जल्द ही इसमें मुकदमा दर्ज
कराया जाएगा, जो दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment