Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

हस्तिनापुर में होने वाला है पंच कल्याणक, रूप रेखा पर चर्चा की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री आदिवीर विद्याश्री अंतराष्ट्रीय चेरिटेबल ट्रस्ट पान्डवान हस्तिनापुर में होने वाला पंच कल्याणक आचार्य 108 वसुनंदी जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है, जिसकी रूप रेखा की बैठक का आयोजन रविवार को बा.ब्रं इंद्र कुमार इन्द्र भैयाजी के सानिध्य में संपन हुई. जिसमें दिल्ली, मेरठ, सरधना, कुरावली, बडोद, दौराला आदि विभिन्न जगह से लोग आए और इन होने वाले पंचकल्याणक में कार्यरूप व उसकी रूप रेखा की चर्चा हुई. इस बैठक में गुणसागर जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, राजीव जैन, श्रेयांश जैन, प्रमोद जैन, अभिनव जैन, राहुल जैन, अभिषेक जैन, सुखमाल जैन, राकेश जैन आदि लोग उपस्थित होकर सभी ने सहयोग दिया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here