नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट
ग्रेजुएट कॉलेज के 55 एनसीसी कैडेट्स ने मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी के निर्देशन
में कंपोजिट विद्यालय नेक जानी गांव के बच्चों को स्वच्छता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी
पढ़ाओ, देश के प्रति सेवा भाव, पौधारोपण एवं श्रमदान के प्रति नाटक, गाने व खेल के
माध्यम से जागरूक किया। जिसमें उन्होंने बच्चों को मजाक मजाक में खेल के द्वारा आस-पास
के लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया और खुद भी अच्छे कार्य करके अपने स्तर
पर देश सेवा करने के लिए प्रयास करने को कहा।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा
अधिकारी ऋचा शर्मा रहीं। उन्होंने बच्चों को एनसीसी के विषय में बताते हुए कहा कि जीवन
में वर्दी आपको बहुत कुछ सिखाती है। वो स्वयं आरजीपीजी कॉलेज की 2005-2007 सत्र की
एनसीसी कैडेट रही हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी आपका सर्वगुण व सर्वांगीण विकास करती
है। चाहे स्कूल की हो या एनसीसी की, हमेशा अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम
के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रविन्द्र पुनिया के द्वारा बच्चों को आशीष वचन कहे गए।
ब्लॉक अध्यक्ष सुखेंद्र शर्मा ने जिया, मुस्कान, फराह, रिषिका व छवि आदि के अनुभवों
को साझा करने पर आशीर्वाद दिया। प्रधानाध्यापिका सरिता शर्मा, पारुल, नेहा, सोनपाल,
लायबा, कुणाल, मनू, खुशी, वर्तिका, ऋषिका आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment