रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय विद्यालय अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल कराई।
कॉर्डिनेटर
दीपा त्यागी एवं पुष्कर मणि ने बताया कि कही भी भयंकर आग लगने पर अग्नि सुरक्षा के
किन-किन तरीकों को प्रयोग करके आग पर काबू पाया जा सकता है, जिसमें पानी, बालू एवं
फायर एग्जिस्टिंगर आदि का अग्नि से बचाव के तरीकों को बच्चों को दर्शाया व बच्चों ने
प्रैक्टिकल करके देखा। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, बागेश्वरी चौधरी,
प्रधानाचार्य विनोद सिंह, दीपा त्यागी, पुष्कर मणि, अंकुश प्रधान, इरम खान, बब्बू सिंह,
फिरोज खान, प्रीति त्यागी, सीमा त्यागी विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं
मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment