Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

तंबाकू व धुम्रपान से कम उम्र में हो रहे दांत खराब: डॉ. प्रियंका सिंघल

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ब्रहस्पतिवार को सीएचसी परिसर स्वास्थ्य मुख व स्वस्थ्य दिमाग राष्ट्रीय ओरल हैल्थ दिवस अवसर पर दंत शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों का परीक्षण कर देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।

शिविर में दंत रोग चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंघल ने बताया, धुम्रपान एक गंभीर समस्या है। धुम्रपान से न केवल हमारे फेफडों और हदय को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह हमारे दांतों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया, शिविर में 125 मरीजों की जांच कर ओरल हाईजीन किट वितरित की गई है। धुम्रपान से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए लोगों को छोडने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्टाफ नर्स प्रदीप कुमार, अरूणिमा, रिजाऊल खान, अंकित, जितेन्द्र, अवनीश, शिवम, सुर्यकांत, अंशु, अनवर अली, गगन, उत्तम, युवराज व आईआईएमटी के छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here