शाहिद खान
नित्य संदेश, जानीखुर्द। थाना क्षेत्र में एक विशाल अजगर के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है। जानी पुल के पास सड़क की तरफ आ रहे अजगर को देखकर राहगीरों ने अपने वाहन रोक दिए।
घटना
रविवार की है। अजगर को देखते ही आस-पास के गांवों से किसान और ग्रामीण मौके पर
जमा हो गए। लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच
गई और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। स्थानीय किसानों का
कहना है कि इससे पहले भी जानी पुल पर एक अजगर दिखा था। उस समय भी वन विभाग को
सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की टीम उसे पकड़ने में सफल नहीं
हो पाई थी। अब एक और अजगर के दिखने से लोगों में डर बढ़ गया है। अजगर के खौफ से किसान अपने खेतों में जाने से भी डर रहे
हैं। आस-पास के गांवों में
लोग सतर्क हो गए हैं। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू
ऑपरेशन में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment